आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पानीपत के रक्तदाता व सामाजिक चिंतक नरेंद्र गुप्ता ने अपना जन्मदिन त्रिवेणी (पीपल, बड़, नीम) के वृक्ष रोपण करके मनाया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व में ये अपना जन्मदिन रक्तदान करके मानते है। जिसका अनुसरण आज सैकड़ों लोग कर रहे है परंतु आज उन्होंने त्रिवेणी वृक्ष लगाते हुआ कहा कि शहरों के विस्तार के कारण वन व जंगल की कटाई अंधाधुंध चल रही है। जिसके कारण वायु प्रदूषण अपने चरम पर है। जिसका की दंश हमें हर वर्ष दिवाली के आसपास व बदलते मौसम के वक्त झेलना पड़ता है।
नरेंद्र गुप्ता 36 बार रक्तदान कर चुके है
यदि हम अपने आसपास के खाली जगह व पार्क में पौधे लगा कर हम इस समस्या को दूर कर सकते है। हमें हर शुभ कार्य को नशे से दूर रहकर जिस प्रकार पूर्व में हमारे पूर्वज मनाते थे। उसी प्रकार सामाजिक कार्य कर रक्तदान कर, पौधारोपण कर या कोई भी अन्य सामाजिक दायित्व करके निभाना चाहिए। गौरतलब है नरेंद्र गुप्ता नियमित रूप से थैलेसेमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते है व स्वयं भी आज तक 36 बार रक्तदान कर चुके है, परंतु आज उन्होंने अपना जन्मदिन एक अलग ही अंदाज में त्रिवेणी रोपण करके मनाया।
ये भी पढ़ें: युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास
ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन