प्रदेश स्तरीय संत शिरोमणि अनंत श्री दुर्बल नाथ महाराज की जयंती को लेकर सांसद के साथ विचार विमर्श

0
308
Panipat news/Birth Anniversary of Sant Shiromani Anant Shri Dumbar Nath Maharaj Ji
Panipat news/Birth Anniversary of Sant Shiromani Anant Shri Dumbar Nath Maharaj Ji
आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। प्रदेश स्तरीय संत शिरोमणि अनंत श्री दुर्बल नाथ महाराज की जयंती को लेकर ईदगाह रोड पर खटीक समाज ने बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने की। जानकारी देते हुए समाज के मीडिया प्रभारी रोहित बड़गुर्जर ने बताया कि आने वाले समय में प्रदेश स्तरीय संत शिरोमणि अनंत श्री दुर्बल नाथ महाराज जी की जयंती को लेकर सांसद से विचार विमर्श किया गया।

 

 

Panipat news/Birth Anniversary of Sant Shiromani Anant Shri Dumbar Nath Maharaj Ji
Panipat news/Birth Anniversary of Sant Shiromani Anant Shri Dumbar Nath Maharaj Ji

सांसद का आभार व्यक्त किया

समाज के लोगों ने सांसद का आभार व्यक्त किया और कहा कि जैसे-जैसे प्रदेश सरकार सभी गुरुओं की जयंती मना रही है, उसके लिए हरियाणा सरकार धन्यवाद की पात्र है। इस मौके पर एडवोकेट सतीश कुमार, प्रधान ओमप्रकाश, आत्माराम राणा, विक्रम, रोशन लाल, संतलाल मोंगा, मंगत राणा, नितिन पेव्दी, घीसाराम, सेवाराम, संजय आर्य व संदीप आदि मौजूद रहे।