पानीपत के काला आम्ब में 7 अगस्त को महान योद्धा विश्वास राव पेशवा और सदाशिव राव भाऊ की जयंती मनाई जाएगी  : राम रतन शर्मा

0
315
Panipat News/Birth anniversary of great warriors Vishwas Rao Peshwa and Sadashiv Rao Bhau
Panipat News/Birth anniversary of great warriors Vishwas Rao Peshwa and Sadashiv Rao Bhau
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पानीपत की तीसरी लड़ाई के महान हिन्दू ब्राह्मण योद्धा विश्वास राव पेशवा और सदाशिव राव भाऊ की जयंती पहली बार ऐतिहासिक युद्ध स्थल काला आम्ब में 7 अगस्त 2022 को ब्राह्मण समाज द्वारा मनाई जाएगी। पानीपत की तीसरी लड़ाई 14 जनवरी 1761 को अहमदशाह अब्दाली और मराठों के बीच हुई थी। इस लड़ाई में विश्वास राव पेशवा और सदाशिव राव भाऊ वीरगति को प्राप्त हुए थे। हालांकि इस युद्ध को हुए 261 वर्ष बीत चुके है लेकिन आज तक किसी ने भी इन महान हिन्दू योद्धाओं की जयंती नहीं मनाई। पानीपत के ब्राह्मण समाज द्वारा सभी 36 बिरादरियों के सहयोग से पहली बार इन दोनो महान योद्धाओं की जयंती उसी काला आम्ब पर मनाई जाएगी, जहां पर वे दूसरे हजारों मराठा सैनिकों के साथ वीरगति को प्राप्त हुए थे।

ब्राह्मण समाज अब पहली बार इन दोनो महान योद्धाओं की जयंती मनाएगा

यह जानकारी ब्राह्मण समाज के जिला प्रधान रामरतन शर्मा ने बुधवार को गोहाना रोड पर शुगर मिल के सामने परशुराम धर्मशाला में जयंती की तैयारियों को लेकर आयोजित ब्राह्मण समाज की बैठक में दी। रामरतन शर्मा ने कहा कि किसी कारणवश महान हिन्दू ब्राह्मण योद्धा विश्वास राव पेशवा और सदाशिव राव भाऊ की जयंती आज तक किसी ने नहीं मनाई, लेकिन ब्राह्मण समाज अब पहली बार इन दोनों महान योद्धाओं की जयंती मनाएगा। उन्होंने कहा कि इन महान हिन्दू योद्धाओं ने उस वक्त हिन्दूस्तान के करीब 76 फीसदी एरिया में भगवा फहराया था। देश कभी भी इन दोनो महान योद्धाओं के देश के प्रति योगदान को भूला नहीं सकता।

 

 

Panipat News/Birth anniversary of great warriors Vishwas Rao Peshwa and Sadashiv Rao Bhau
Panipat News/Birth anniversary of great warriors Vishwas Rao Peshwa and Sadashiv Rao Bhau

जयंती की तैयारी को लेकर जिला के सभी ब्लाकों में बड़े स्तर पर बैठकें की जाएगी

वहीं राम रतन शर्मा ने कहा कि जयंती की तैयारी को लेकर जिला के सभी ब्लाकों में बड़े स्तर पर बैठकें की जाएगी और लोगों को जयंती में पहुंचने का न्यौता दिया जाएगा। बैठक का मंच संचालन राजेश कौशिक एडवोकेट ने किया। इस मौके पर हवा सिंह डिडवाड़ी पूर्व प्रधान, पार्षद शिवकुमार शर्मा, बाबूराम कौशिक, भले राम शर्मा, अजय शर्मा व संदीप कौशिक, नरेंद्र शर्मा, जेपी गौड़, रामचंद्र अनूपपुर, बलराज समालखा, प्रधान राधेश्याम, सुनील शर्मा सतनारायण शर्मा, एक्स सरपंच विनोद शर्मा, ईश्वर शर्मा, दिनेश शर्मा, डॉ सतीश शर्मा, बलराम शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन