Aaj Samaj (आज समाज),Bike Thief Gang,पानीपत : पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने बलजीत नगर नाका पर चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के तीन आरोपियों को काबू किया। आरोपी चोरीशुदा बाइक को बेचने के लिए यूपी जा रहे थे। पूछताछ में आरोपियों से बाइक चोरी चार वारदातों का खुलासा हुआ। एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सोमवार को उनकी टीम गश्त के दौरान बलजीत नगर नाका पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध किस्म के तीन युवक एक स्पलेंडर बाइक पर संजय चौक की और से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने नाके पर बाइक को रुकवाकर युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान सुमित पुत्र बाबूराम निवासी सौंधापुर, विकास पुत्र राजेन्द्र निवासी गोली माजरा करनाल व सादिक पुत्र महबूब अली निवासी मोहम्मदपुर शामली यूपी हाल किरायेदार जाटल रोड पानीपत के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगे।
आरोपियों से चोरी की 4 बाइक बरामद
तीनों बाइक जाटल रोड पर आरोपी सादिक के किराये के कमरे से बरामद की
पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त बाइक गत अप्रैल में रेलवे रोड के सामने फ्लाईओवर पुल के नीचे से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में रोहित पुत्र अनिल निवासी नारायणा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने जिला में अलग-अलग स्थान से तीन अन्य बाइक चोरी करना स्वीकारा। आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा उक्त तीनों बाइक जाटल रोड पर आरोपी सादिक के किराये के कमरे से बरामद की। बाइक चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना शहर व थाना मॉडल में मुकदमा दर्ज है।
शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए गैंग बनाकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ तीनों आरोपियों ने शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए गैंग बनाकर बाइक चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी कर आरोपी सादिक के किराये के कमरे पर छुपाकर खड़ी कर देते थे। सोमवार को तीनों आरोपी चोरीशुदा एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर बेचने के लिए यूपी जा रहे थे। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद कर पुलिस टीम ने पूछताछ के बाद मंगलवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
आरोपियों से बाइक चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ
1. 24 अप्रैल को रेलवे रोड के सामने फ्लाईओवर पुल के नीचे से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। थाना शहर में रोहित निवासी नारायणा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. 9 जून को देवी मंदिर के पास से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। थाना शहर में अनिल निवासी सौदापुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3. 2 जून को थाना शहर क्षेत्र में एक कंपनी के बाहर से एक बाइक चोरी की। थाना शहर में सचिन निवासी देशराज कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
4. 17 मई को देशवाला चौक के पास से एक बाइक चोरी की। थाना माडल टाउन में सुरेश निवासी दिवाना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
फोटो फाइल 13 पीएनपी 2 -पुलिस गिरफ्त आरोपी सुमित, विकास व सादिक।