Aaj Samaj (आज समाज),Bike Thief Arrested, पानीपत : सीआईए थ्री की टीम ने सेक्टर 25 हनुमान चौक पास चोरी की एक्टिवा बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रविंद्र पुत्र साधुराम निवासी सुताना के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी से एक्टिवा सहित बाइक चोरी की दो वारदातों का खुलासा हुआ। चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना शहर व थाना पुराना औद्योगिक में अलग- अलग मुकदमे दर्ज है। आरोपी के कब्जे से चोरी की एक्टिवा व बाइक बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपी रविंद्र को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
सत्यवान पुत्र प्रीतु निवासी नारा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम शुक्रवार सायं गश्त के दौरान सनौली रोड पर बलजीत नगर नाका के पास मौजूद थी। गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 25 हनुमान चौक मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रविंद्र पुत्र साधुराम निवासी सुताना के रूप में बताई। एक्टिवा के कागजात मांगने पर आरोपी युवक बहाने बाजी करने लगे। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त एक्टिवा करीब 25 दिन पहले जीटी रोड पर एयरटेल के ऑफिस के सामने फ्लाईओवर पुल के नीचे से चोरी करने बारे स्वीकारा। एक्टिवा चोरी की वारदात बारे थाना शहर में सेक्टर 12 निवासी विजय पुत्र रामचंद्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने एक अन्य सीडी डीलक्स बाइक गत मार्च महीने में सुनील मेमोरियल अस्पताल के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में सत्यवान पुत्र प्रीतु निवासी नारा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
नशा करने का आदी
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि आरोपी रविंद्र ने पूछताछ बताया कि वह नशा करने का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो उसने गत दिनों एक्टिवा व बाइक चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया। शुक्रवार देर सायं आरोपी चोरीशुदा एक्टिवा पर सवार होकर बेचने के लिए सेक्टर 25 में हनुमान चौक के पास ग्राहक की तलाश में घूम रहा था। पुलिस टीम ने उसे चोरीशुदा एक्टिवा सहित गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : Chandigarh University मोहाली में हाजिरी पूरी नहीं करने पर छात्रों ने प्रोफेसर को पीटा, गंभीर
यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे
Connect With Us: Twitter Facebook