बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन को गोली मारकर लूट की वारदात को दिया अंजाम

0
395
Panipat News/Bike riding miscreants shot the salesman and carried out the robbery
Panipat News/Bike riding miscreants shot the salesman and carried out the robbery
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिले के समालखा कस्बे के नामुंडा गांव में बाइक सवार 2 बदमाशों ने सेल्समैन को लूट के बाद गोली मार दी। सेल्समैन ​कैनोपी लगाकर सिम बेचने का काम करता है। गोली सेल्समैन के बाजू में लगी है, जिससे वह घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल सेल्समैन को इलाज के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार समालखा के गांव नरयाना निवासी आरिफ सेल्समैन हैं। वह पिछले 1 साल से सिम बेचने का काम कर रहे हैं। वह अलग-अलग जगह कैनोपी लगाकर सिम बेचते हैं। वारदात के दिन वह समालखा गांव के नामुंडा में कैनोपी लगाकर बैठा था।

2 नकाबपोश बदमाश आए और उसके बैग को छीन लिया

इसी दौरान बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाश आए और उसके बैग को छीन लिया। युवकों का विरोध करने पर बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उसे गोली मार दी। गोली उसके बाएं बाजू में लगी और वह नीचे गिर गया। कार्रवाई वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सेल्समैन को संभाला। ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से उसे पानीपत के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आरिफ के बयान दर्ज किए। आरिफ के बयानों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: सिखों के पुराने और गंभीर मामलों के समाधान को लेकर 15 जनवरी को होगी निसिंग में HSGPC की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook