आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस कर्मियों को भी नहीं बख्श रहे। करीब सप्ताह पहले चोरों ने पुलिस लाइन में ही दो पुलिसकर्मियों के घरों में लाखों की चोरी की। अभी ये चोर पकड़े भी नहीं गए थे कि इसी बीच एक बाइक सवार चार स्नेचरों ने ड्यूटी पर तैनात एक एस आई का मोबाइल फोन लूट लिया। मोबाइल फोन लूटने के बाद आरोपी ने बाइक से भागने की कोशिश की इसी बीच एस आई ने पीछे से बाइक पर बैठे एक आरोपी का कॉलर पकड़ लिया और उसे बाइक से नीचे खींच लिया। बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए।
एसआई राजेश कुमार समालखा के ट्रैफिक जोन में बतौर इंचार्ज तैनात हैं
आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में एसआई राजेश कुमार ने बताया कि वह समालखा के ट्रैफिक जोन में बतौर इंचार्ज तैनात हैं। शनिवार देर शाम करीब 7 बजे वह रेलवे रोड मोड़ के पास अपने साथी कर्मियों के साथ एसपीओ तेजपाल व एसपीओ वीरेंद्र के साथ ट्रैफिक ड्यूटी पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई।
एसआई ने पीछे बैठे बदमाश युवक की शर्ट पकड़ ली और उसे नीचे उतार लिया
जिसने कॉल रिसीव करने के लिए अपने मोबाइल को जेब से निकाल कर हाथों में ले लिया। इसी दौरान एक बाइक सवार चार युवक वहां आए। उनमें से एक युवक ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। उसका मोबाइल एप्पल-13 का था। जिसमें दो सिम पड़ी हुई थी। इसी दौरान एसआई ने पीछे बैठे बदमाश युवक की शर्ट पकड़ ली और उसे नीचे उतार लिया। इसके बाद आरोपी बदमाश को थाने में ले गए और बाकी बाइक पर बैठे तीन युवक मोटरसाइकिल से फरार हो गए।