बिजेन्द्र पाथरी बीजेपी किसान मोर्चा का जिलाउपाध्यक्ष नियुक्त
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष फूल खर्ब ने शनिवार को बिजेन्द्र पाथरी को बीजेपी किसान मोर्चा की पानीपत इकाई का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे पहले वह जिला कार्यकारिणी सदस्य थे। पार्टी में अपने कार्य की पूरी निष्ठा और मेहनत से कार्य करने की क्षमता के चलते उन्हें जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करूंगा
पार्टी कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से बिजेन्द्र पाथरी का स्वागत किया। नवनियुक्त उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाथरी ने कहा कि पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी उन्हे सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करूंगा। इस अवसर पर बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महाबीर सिंह, प्रदीप देशवाल कार्यकारीणी सदस्य, इशक कुमार राणा बीजेपी मीडिया प्रभारी, जिला महामंत्री आजाद खलीला समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।