- लड़कियां किसी भी क्षेत्र में नहीं हैं लड़कों से पीछे : डहरिया
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड (आईएसरपीएल) ने ददलाना गांव की 110 स्कूली छात्राओं को (सक्षम योजना) के तहत अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल वितरित किए गए। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख एमएल डहरिया ने शिरकत की। डहरिया ने उपस्थित छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। उन्होंने भिवानी जिले के बलाली गांव की महिला पहलवानों गीता, बबीता, संगीता और विनेश फौगाट आदि के बारे में कहा इन लड़कियों ने कुश्ती की विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। आज का समय प्रतिस्पर्धा का समय है सभी छात्राएं इस दौर में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करें, ताकि सफलता आपके चरण चूमे। उन्होंने इंडियन सिंथेटिक रबड़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा छात्राओं को बांटी गई साइकिल के बारे में प्रशंसा करते हुए कहा कि रबड़ प्लांट द्वारा ये बड़ा ही सराहनीय कार्य किया गया है। जिससे गांव से बाहर पढ़ने जाने वाली छात्राओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
छात्राओं को आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो
इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक मुकेश शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शुरुआत पानीपत की पावन धरा से की गई। उन्होंने कहा कि गांव से बाहर पढ़ने जाने वाली छात्राओं को आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसलिए 5वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक की 110 छात्राओं को साइकिल वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में हमारे प्लांट द्वारा जोशी मठ में तीन हजार कंबल भेजे गए।
कृत्रिम अंग और इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल वितरित की गई
वहीं करनाल, पानीपत और सोनीपत जिले के दिव्यांग जनों को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के कृत्रिम अंग और इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल वितरित की गई। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हमारी कंपनी द्वारा इस प्रकार के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे। इससे पहले गांव में पहुंचने पर कार्यकारी निदेशक एम.एल. डहरिया और मुकेश शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर रिफाइनरी से उप महाप्रबंधक वीरेंद्र सिंह रावत, रबड़ प्लांट के सीओओ सैम येन, बीरबल संधू, प्रभाकर सिंह, सरपंच नीरु राणा, ब्लॉक समिति चेयरमैन दीपक राणा, चरणजीत राणा, शमशेर सिंह, मास्टर भगवान दास आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।