Bhupinder Singh Hooda Public Dialogue Program : आपका नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा आपके बीच जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर बुल्ले शाह ने की प्रेस वार्ता

0
188
Panipat News/Bhupinder Singh Hooda Public Dialogue Program On 18th June
Panipat News/Bhupinder Singh Hooda Public Dialogue Program On 18th June
Aaj Samaj (आज समाज),Bhupinder Singh Hooda Public Dialogue Program, पानीपत : शुक्रवार को पानीपत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र (बुल्ले) शाह ने अपने निवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता वर्तमान सरकार और उसकी नीतियों से बहुत दुखी है और उनकी बात सुनने वाले कोई नही है। उन सभी शहरवासियों की दुख तकलीफ सुनने के लिए आगामी 18 जून को शाम 5 बजे जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसके तहत शहर की जनता सीधे अपने नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल जवाब करेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पानीपत के हुडा सेक्टर 11- 12 के एसडीवीईएम स्कूल के प्रांगण मे होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद बुल्ले शाह करेंगे।