- 10 जनवरी को करनाल किसान महापंचायत में पहुंचने की अपील
- पानीपत से हज़ारो किसान पहुंचेंगे
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) द्वारा गन्ने के भाव बढ़वाने को लेकर शुगर मिल डाहर (पानीपत) में धरना दिया गया और धरने पर बैठे गन्ना किसानों को समर्थन देने भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी पहुंचे। धरने की अध्यक्षता भाकियू ज़िलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने की। भाकियू चढूनी द्वारा आयोजित धरने में सैंकड़ो गन्ना किसानों ने भाग लिया। धरने को सम्बोधित करते हुए भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि एक साल से भी लंबे चले किसान आंदोलन में जहां 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए और प्रधानमंत्री ने माफ़ी मांगी, लेकिन दूसरी और देश की केंद्र सरकार दुबारा काले क़ानून लाने की तैयारी में है। शायद सरकार दुबारा किसान आंदोलन देखने के मूड में है। जिसको लेकर हम किसान भी तैयार है।
सरकार जब चाहेगी, उसके वहम निकाल देंगे
सरकार जब चाहेगी, उसके वहम निकाल देंगे। मोदी सरकार ने वादा किया था कि 2022 में किसानों की आय दोगुना करेंगे, लेकिन आय दोगुनी होने की बजाय महंगाई जरूर दोगुना से भी ज्यादा हो गई, जिसकी मार आम जनता पर पड़ रही है, लेकिन किसान और आम जनता को बर्बाद करने पर केंद्र और हरियाणा सरकार तुली हुई है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। भाकियू जिलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी को आश्वस्त करते हुए कहा कि पानीपत ज़िले से महापंचायत को सफल बनाने के लिये प्रचार अभियान और हल्का अनुसार ड्यूटीयां लगा दी गयी है और किसानों में महापंचायत को लेकर उत्साह है। अगर 10 जनवरी से पहले गन्ने का भाव नहीं बढ़ाया तो 10 जनवरी को करनाल अनाज मंडी में होने वाली किसान महापंचायत में हज़ारो की संख्या में पानीपत के किसान पहुंचेंगे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर भाकियू कार्यकारी ज़िलाध्यक्ष राम सिंह कुंडू, युवा जिला उपाध्यक्ष नदीम ग़ुज्जर, कानूनी सेल ज़िलाध्यक्ष संदीप एडवोकेट, जिला महासचिव राजेंद्र दहिया, गन्ना संघर्ष समिति के प्रधान जयकुंवार कादियान, नरेन्द्र नांदल, जोगिंदर डाहर, आज़ाद डाहर, युवा जिला महासचिव सिमरन महमूदपुर, जिला सचिव राजू मलिक, लखविंदर खालसा, वेद दीवाना, सोमबीर आदियाना, प्रवीण सुताना आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।