आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिले की भारत विकास परिषद की चारों शाखाओं की समन्वय बैठक अग्रवाल भवन, पानीपत में संपन्न हुई, जिसमें गुरू वंदन छात्र अभिनंदन, भारत को जानो प्रतियोगिता, राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता, गुरू वंदन छात्र अभिनंदन व आगामी अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में निर्णय लिया गया की ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों में यह प्रतियोगिता करवाई जाए, ताकि बच्चों को अच्छे संस्कार मिलें। जिले की इस बैठक में जिला संयोजक एडवोकेट शिव कुमार मित्तल, जिला सह संयोजक राजीव गुप्ता, प्रांतीय सचिव प्रवीण गुप्ता, प्रांतीय संयोजक सुरेश रावल, श्याम बिहारी लाल गर्ग, योगेश गोयल, राजेश गोयल, कुल भूषण नारंग, रोबिन, अजय गुप्ता, प्रोफेसर आर के गर्ग, अविनाश सेठी, दीपिका सिंगला, संगीता सेठी, सवि गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का आरंभ वंदे मातरम से और समापन राष्ट्रगान से किया गया।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला के बैन एसवाईएल गीत पर नई सूचना, इसे पढ़ें
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान