आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। भारत भूषण ग्रोवर, महाप्रबंधक (इंचार्ज) ने  01 अक्तूबर, 2022, शनिवार से एनएफएल पानीपत इकाई के प्रमुख का पदभार ग्रहण कर लिया है। थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, पटियाला से इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में स्नातक एवं मानव  संसाधन में मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, ग्रोवर ने वर्ष 1988 में एनएफएल में ज्वाइन किया।

इकाई के निर्विघ्न संचालन में सराहनीय योगदान दिया

प्रशिक्षण उपरांत उन्होंने नंगल इकाई से अपने औद्योगिक सफ़र की शुरुआत की और अपने कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्यशैली का प्रदर्शन करते हुए बठिंडा इकाई के उपकरण विभाग के विभिन्न अनुभागों में सेवाएँ देते हुए अमोनिया फीडस्टॉक चेंजओवर परियोजना के सफल क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाई। नंगल इकाई में अपनी पदस्थापना के दौरान उन्होंने उपकरण व विद्युत विभागों के मुखिया के तौर पर इकाई के निर्विघ्न संचालन में सराहनीय योगदान दिया।
एनएफएल की बठिंडा तथा नंगल इकाइयों को अपना सक्रिय एवं सार्थक योगदान देते हुए उन्होंने वर्ष 2021 में पानीपत इकाई में ज्वाइन किया।

 

 

Panipat News/Bharat Bhushan Grover takes over as head of NFL Panipat unit

पानीपत इकाई उनके 33 वर्षों के गहन अनुभव एवं मार्गदर्शन से और नई ऊंचाईयों को छुएगी

कार्य के प्रति ग्रोवर की निष्ठा और लगन को देखते हुए उन्हें पानीपत इकाई के महाप्रबंधक, परिचालन एवं अनुरक्षण का उत्तरदायित्व सौंपा गया, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक निभाया। पानीपत इकाई के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ग्रोवर के पानीपत इकाई के प्रमुख की पद स्थापना का हार्दिक स्वागत किया है और विश्वास जताया है कि आने वाले समय में पानीपत इकाई उनके 33 वर्षों के गहन अनुभव एवं मार्गदर्शन से और नई ऊंचाईयों को छुएगी।