(Panipat News) पानीपत। वॉयस ऑफ़ पानीपत के संस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पहले वायस ऑफ पानीपत की टीम व अन्य पत्रकारों ने उनकी आत्मिक शांति और विश्व कल्याण की कामना के लिए अरदास की। इस मौके पर दिवंगत पत्रकार देवेंद्र शर्मा के पिता मदन मोहन शर्मा व वॉयस ऑफ़ पानीपत के डायरेक्टर सरदार कुलवन्त सिंह सहित अन्य लोगों ने स्वर्गीय पत्रकार देवेंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि आज से 2 साल पहले 29 दिसंबर 2022 को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था। देवेंद्र शर्मा ने वॉयस ऑफ़ पानीपत चैनल शुरू करने के साथ-साथ अनेक बड़े मीडिया हाउस में भी अपनी सेवाएं दी थी।
पत्रकारिता जगत में उनके साथी रहे वायस आफ पानीपत के डायरेक्टर स. कुलवन्त सिंह ने बताया कि दिवंगत पत्रकार देवेंद्र शर्मा बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। काफी सालों तक उनके साथ काम करते हुए बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। देवेंद्र शर्मा काफी हंसमुख एवं मिलनसार व्यक्ति थे जिन्होंने ने केवल पत्रकार जगत में बल्कि समाज में भी नाम कमाया। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय पत्रकार देवेंद्र शर्मा अक्सर कहा करते थे कि पत्रकार का जीवन समाज के लिए समर्पित होता है। क्योंकि पत्रकार समाज में आईने का काम करता है। अपने लंबे समय के पत्रकारिता जीवन में उन्होंने अपनी बेदाग छवि को बनाए रखा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रवीन ठाकुर, अमन वर्मा, प्रदीप पांचाल, वैभव छाबड़ा, सोनम गुप्ता , शालू मौर्या डिंपी, प्रिंस, सन्नी,आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Panipat News : आशारामजी बापू आश्रम में तुलसी पूजन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया