Panipat news/Bhandara organized by Shri Gauri Shankar Mandir Panipat
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शिवरात्रि के उपलक्ष में श्री गौरी शंकर मंदिर ईदगाह रोड पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें आने जाने वाले राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पानीपत नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट रहे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शिव की आराधना से भंडारे भरपूर और काल कंटक दूर होते है। सावन माह में भगवान शिव की अपने भक्तों पर विशेष कृपा रहती है। भक्ति और निस्वार्थ भाव सेवा करने वालों पर शिव भगवान प्रसन्न रहते है। इस मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित रोशन लाल, ओम प्रकाश बिल्लू, एडवोकेट सतीश कुमार, उत्तर कुमार, आत्माराम, विक्रम, डॉ एमपी सिंह, तिलक राजोरा, घीसाराम, रोशन लाल व रोहित आदि मौजूद रहे।