आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत: रविवार को शहर में विभिन्न मोहल्लों जिसमें बैनीवाला पाना, भापरा गांव, कालीनामना पाना स्थित भूमियाखेड़ा पर भंडारों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले हवन-यज्ञ कर शहर की सुख-शांति की कामना की गई। जिसमें लोगों ने मंत्रोच्चारण कर आहुति अर्पित की। सभी भंडारों में विधायक धर्म सिंह छौक्कर, देवेन्द्र कादियान सहित समाजसेवी अशोक कुच्छल, संजय बैनीवाल, सुनील शर्मा, अशोक गुप्ता, राजकुमार कालीरामना, जयभगवान शर्मा, संजीव कौशिक आदि मौजूद रहे। समाजसेवियों ने कहा कि हमें अपने व्यस्त समय में से कुछ वक्त सामाजिक कार्यों के लिए भी निकालना चाहिए।

 

Panipat news/Bhandara on the Bhumiakhed of the city – wishing for happiness and peace