Bhandara on Death Anniversary : सोहन लाल पूरी ने अपनी माता की पुण्यतिथि पर लगाया भंडारा

0
283
Panipat News/Bhandara on Death Anniversary
Panipat News/Bhandara on Death Anniversary
Aaj Samaj (आज समाज),Bhandara on Death Anniversary, पानीपत : एकादशी के उपलक्ष्य में पूरी परिवार के द्वारा जाटल रोड पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूरी परिवार ने आलू ब्रेड व मीठे पानी की सेवा की। सोहन लाल पूरी ने बताया कि ये भंडारा हर साल वो अपनी माता को याद करते हुए लगाते हैं। इस मौके पर कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। साथ ही कांग्रेस सेवादल के प्रधान दीपक शर्मा गगन पूरी अमित पूरी, नीरज पूरी, छवि नंदवानी अमन नंदा पंडित विजय शर्मा छाजपुर वाले अशोक कश्यप रमन नंदा सूरज आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Motor Vehicles Act: सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी

यह भी पढ़ें : Indian Space Research Organization: मलेरकोटला का 10वीं कक्षा का छात्र गौतम युवा वैज्ञानिक चयनित।

Connect With Us: Twitter Facebook