Panipat News प्रभु नाम से जोड़ने वाले भजनानंद दो परिवारों में रोशनी दे गए 

0
143
Panipat News Bhajananand, who connected with the name of God, gave light to two families
पानीपत। पानीपत सेठी चौक के रहने वाले संत के रूप में हमेशा प्रभु नाम का सिमरन करने वाले जीते जी सेवा की और आज अपनी मृत्यु के बाद परिवार ने उनके नेत्रों का दान नागरिक अस्पताल पानीपत के डॉक्टर केतन भारद्वाज और डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा के द्वारा जन सेवा दल के सहयोग से नेत्रों का दान करवाया और फिर से रोहतक मेडिकल में आंखें भेजी गई। इस सेवा के लिए सचिव चमन गुलाटी ने परिवार का धन्यवाद किया और कहा मानवता सबसे बड़ी सेवा है। जनसेवा दल इन सेवाओं के लिए 24 घंटे तैयार रहता है। जनसेवा दल प्रधान से किशन मनचंदा, सचिव चमन गुलाटी, कमल गुलाटी, श्याम लाल मौजूद रहे।