Bhajan Sandhya : श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव पर दिव्य भजन संध्या का आयोजन 

0
339
Panipat News/Bhajan Sandhya/Birthday of Sri Sri Ravi Shankar
Panipat News/Bhajan Sandhya/Birthday of Sri Sri Ravi Shankar
Aaj Samaj (आज समाज),Bhajan Sandhya, पानीपत :आर्ट आफ लिविंग परिवार द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक विश्वविख्यात गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के जन्मदिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन विभिन्न सेवा कार्य किए गए एवं आयुष होमा करवाया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन सर्वप्रथम सभी आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर्स पर ध्यान व साधना करवाई गई व दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गुरु पूजा पंडितों, कुसुम धीमान, डॉ अंजली वर्मा, वीणा गर्ग, कृष्णा गुप्ता इत्यादि के द्वारा गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए मंत्रोच्चारण से गुरु पूजा करवाई गई।

गुरुदेव के जन्मदिवस पर एक दूसरे को बधाई दी

पूजा के उपरांत दिव्य भजन संध्या प्रारंभ की गई, जिसमें पंजाब से आए सुमेरू संध्या गायक गगन राठौर ने अपने दिव्य भजनों से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षकों व वॉलिंटियर्स ने गुरुदेव के जन्मदिवस पर एक दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के आयोजन में हरियाणा स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान, आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक कृष्णा गुप्ता, दीपक सिंघल, गौतम सेतिया, दीपिका डावर, डीडीसी मेंबर्स संजीव मनचंदा, विशाल गोस्वामी, अनिल टंडन, अनीता खुराना, नमन गोयल, विश्व,यतिन कथूरिया, देव, सागर, शिवम इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।