Panipat News : राजस्थानी परिवार द्वारा असहाय और बुजुर्गों के बीच मनाया गया भाईदूज का पर्व

0
34
Bhaidooj festival celebrated by Rajasthani family among helpless and elderly people

(Panipat News) पानीपत। राजस्थानी परिवार पानीपत के द्वारा रविवार को भाईदूज के अवसर पर जन सेवा दल द्वारा संचालित अपना आशियाना व जन सेवा संस्थान सोदापुर में जाकर असहाय और बुजुर्गों के साथ दीपावली का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर उनको भोजन कराया गया साथ ही मिठाई व फल का वितरण भी किये गए।

कार्यक्रम के संयोजक नरेश आचार्य ने बताया कि संस्था का उदेश्य समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने का प्रयास करना है। जिनसेअभी तक यह अछूता है, इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए सभी के सहयोग से बेघर, बुजुर्ग, मंदबुद्धि, असहाय, बेसहारों के बीच खुशियों को बांटने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर सुरेश काबरा, कैलाश शर्मा, विवेक तोमर, बजरंग सिंह शेखावत, राकेश मूंदड़ा, नितिन वर्मा, मुकेश शर्मा, दीपक सचदेवा, पंकज शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। जन सेवा दल से चमन गुलाटी ने आए हुए सदस्यों का स्वागत किया एवं समाज के लिए किए गए कार्यों के लिए राजस्थानी परिवार का आभार किया।

यह भी पढ़ें : Panipat News : अनुसूचित जाति अध्यापक संघ ने मंत्री महीपाल ढांडा व कृष्ण पंवार को सौंपे मांग पत्र