भागवत की ब्राह्मणों पर अपमानजनक टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण : राम रतन शर्मा

0
229
Panipat News/Bhagwat's derogatory remarks on Brahmins are unfortunate: Ram Ratan Sharma
Panipat News/Bhagwat's derogatory remarks on Brahmins are unfortunate: Ram Ratan Sharma
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष राम रतन शर्मा ने कहा कि आर एसएस प्रमुख मोहन भागवत को ब्राह्मणों के बारे में की गई टिप्पणी गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब से दुनिया बनी है सिख धर्म, मुस्लिम धर्म और ईसाई धर्म में भी जातियां हैं और हिंदू धर्म में भी जातियां हैं तो वह किसने बनाई यह बात भागवत को बतानी चाहिए, नहीं तो ब्राह्मण समाज से अपने द्वारा करी गई टिप्पणी पर माफी मांगनी चाहिए। अन्यथा ब्राह्मण समाज को अपना मान सम्मान लेना आता है यह भविष्य का सवाल है।

प्लानिंग के तहत ब्राह्मण समाज को टारगेट कर रहे हैं

जिला प्रवक्ता राजेश कौशिक एडवोकेट ने कहा कि जब से देश में भाजपा सरकार आई है यह प्लानिंग के तहत ब्राह्मण समाज को टारगेट कर रहे हैं। पिछले दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने समाज के एक व्यक्ति को फरसे से गर्दन काटने की बात कही थी। फिर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन की परीक्षा में ब्राह्मण लड़की के बारे में प्रश्न पूछा गया और अब भागवत के बयान से यह साबित हो गया है कि यह ब्राह्मण समाज को बदनाम करना चाहते हैं। भविष्य में समाज को भाजपा को सबक सिखाना होगा।

सभी ने भागवत के बयान की निंदा की

इस अवसर पर सचिव डीके पंडित एडवोकेट, सचिन शर्मा एडवोकेट, इसराना हल्का प्रधान रामचंद्र, रामनिवास पढ़ाना, सचिव जयदेव कौशिक, जेपी गौड, नवीन शर्मा जाटल, प्रदीप मलिक एडवोकेट, गुरबख्श एडवोकेट, एवं सैकड़ों समाज के लोग स्काईलार्क में उपस्थित थे और सभी ने भागवत के बयान की निंदा की।