भगत सिंह यूथ क्लब पानीपत द्वारा उग्राखेड़ी गांव मे ज़रूरतमंद व्यक्ति को दी गई ट्राई साइकिल भेट

0
384
Panipat News/Bhagat Singh Youth Club Panipat gifted tricycle to a needy person in Ugrakhedi village
Panipat News/Bhagat Singh Youth Club Panipat gifted tricycle to a needy person in Ugrakhedi village
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भगत सिंह यूथ क्लब पानीपत के द्वारा आज ग्राम उग्राखेड़ी में दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साइकिल प्रदान की गई। क्लब के सदस्य विशाल खोखर बताया कि क्लब 2016 से लगातार जरूरतमंद लोगों की सेवा करता आ रहा है। चाहे किसी जरूरतमंद को दवाई की जरूरत हो यह किसी दिव्यांग को ट्राई साइकिल जैसे ही सूचना मिलती है, भगत सिंह यूथ क्लब के द्वारा जरूरतमंद लोगों को यथासंभव सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी फैलने के दौरान 2 वर्षों के दौरान क्लब के द्वारा सरकारी प्रोटोकॉल के चलते सामाजिक गतिविधियों में थोड़ी कमी आ गई थी, परंतु अब एक बार फिर से क्लब सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है।

गरीब को कोई भी जरूरत हो तो हमसे संपर्क कर सकता है : अविनाश मलिक

क्लब के प्रधान अविनाश मलिक ने कहा की कहीं भी पानीपत क्षेत्र में किसी भी गरीब को कोई भी जरूरत हो तो हमसे संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर ट्राई साइकिल लेने वाले दिव्यांग संजय कुमार ने कहा की क्लब के सदस्य उनके लिए भगवान के रूप में आए हैं उन्होंने सिर्फ एक बार ट्राई साइकिल होने के बारे में जिक्र किया था और कुछ ही देर में क्लब के सदस्य ट्राई साइकिल लेकर उनके घर पहुंच गए। ट्राई साइकिल मिलने पर वह घर से बाहर जाकर अपने दोस्तों से मिल सकेंगे व इधर उधर टहल सकेंगे। इस अवसर पर अविनाश मलिक प्रधान, फाउंडर गोपी सरपंच मोहित मलिक, कोर टीम सदस्य युवराज, विशाल खोखर व क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : द्वितीय होर्ट एक्सपो 2023 आज से सुन्दरह में शुरू

ये भी पढ़ें :तीरंदाजी में रिद्धि फोर ने की गोल्ड पर सिद्धि

ये भी पढ़ें : खेतीहर मजदूरों को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र

Connect With Us: Twitter Facebook