भगत सिंह यूथ क्लब सहित विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित

0
264
Panipat News/Bhagat Singh Youth Club Panipat
Panipat News/Bhagat Singh Youth Club Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह मेेंं प्रदेश के ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह  ने विभिन्न गैलेंटरी अवार्डी जिनमें हवलदार कैप्टन जोगिन्द्र सिंह सेना मैडल, हवलदार कैप्टन राजबीर सिंह, हवलदार एलटी रघबीर सिंह, हवलदार राजबीर सिंह और अहर वासी शहीद भूरू सिंह के पुत्र रविन्द्र सिंह को सम्मानित किया। उन्होंने जिला न्यायवादी राजेश चौधरी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से अशोक मलिक, तलवारबाजी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता चिराग, संयुक्त व्यापार मंडल के प्रधान दर्शन लाल वधवा, भगत सिंह यूथ क्लब को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इनको भी किया सम्मानित

वहीँ समाजसेवी संदीप बठला, कोविड टीकाकरण में 98 हजार लोगों का टीकाकरण करने के लिए एएनएम बबीता देवी, स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर कृष्णा, राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए सौरभ रोहिल्ला, उप निरीक्षक पुलिस विभाग रुपेश, डॉक्टर हेमा रमन, गौशाला सेवा ट्रस्ट के प्रधान राजीव जैन, फायरमैन सुनील कुमार, उपायुक्त कार्यालय के सेवादार कप्तान, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य विनिता तोमर, आयुर्वेदिक ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के प्रधान अनूप भारद्वाज और उपप्रधान अशोक छाबड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता इंदु कुकरेजा, फिजियोथैरेपिस्ट हिमांशु को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।