आईबी पीजी कॉलेज में बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन

0
295
Panipat News/Best out of waste competition organized in IB PG College
Panipat News/Best out of waste competition organized in IB PG College
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में पर्यावरण विभाग के तत्वावधान में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता प्रो अंजलि गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के व्यक्तित्व का विकास होता है और इस तरह के कार्यक्रम बच्चों का हौसला बढ़ाते हैं। उनके समग्र विकास के लिए समय – समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहना चाहिए। डॉ. गर्ग ने आगे बताया कि हमारे महाविद्यालय की हमेशा यही कोशिश रहेगी कि हम छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करते रहेंगे।

प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया

प्रो. अंजलि गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपनी क्रिएटिविटी और लगन से एक से बढ़कर एक मॉडल घर पर पड़ी हुई बेकार चीजों से तैयार किए। निर्णायक की भूमिका प्रो पवन कुमार विभागाध्यक्ष प्राणी विज्ञान और सहायक प्रो माधवी वाणिज्य विभाग ने वहन की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की प्रविष्टियों की सराहना की तथा सभी मापदंडों पर उत्कृष्ट तीन विजेता घोषित किए।

 

 

Panipat News/Best out of waste competition organized in IB PG College
Panipat News/Best out of waste competition organized in IB PG College

विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया

प्रथम स्थान पर मनप्रीत कौर बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर वंशिका बीसीए प्रथम वर्ष व तृतीय स्थान पर प्रेरणा बीए प्रथम वर्ष रही। कार्यक्रम के अंत में उप-प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा ने विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और प्रो. अंजलि गुप्ता को आज के सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। आयोजन को सफल बनाने में प्रो अश्वनी गुप्ता,  प्रो. विनय, प्रो सोनल, प्रो सोनिया वर्मा, प्रो अन्जुश्री , प्रो रजनी, प्रो रेखा, प्रो मंजली, प्रो काजल, प्रो वंशिका का योगदान रहा।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook