Best Environmentalist Award 2023 : ग्रीनमैन दलजीत कुमार बेस्ट एनवायरनमेंटलिस्ट अवार्ड 2023 से सम्मानित

0
213
Panipat News-Best Environmentalist Award 2023-Greenmen Pro. Daljeet Kumar
Panipat News-Best Environmentalist Award 2023-Greenmen Pro. Daljeet Kumar
Aaj Samaj (आज समाज),Best Environmentalist Award 2023,पानीपत : देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इतिहास विभाग में कार्यरत सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार बेहतरीन कार्य करने के लिए  पाईट  इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज समालखा के डॉ अब्दुल कलाम आजाद सभागार में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड पानीपत के डायरेक्टर एम.एल. डहरिया के द्वारा  बेस्ट एनवायरमेंटलिस्ट अवॉर्ड – 2023 ” से सम्मानित किया गया। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने अपने महाविद्यालय में हर्बल बॉटनिकल गार्डन, पक्षी विहार, जैविक खाद केंद्र,फलवाटिका स्थापित करके इको क्लब के माध्यम से हजारों युवाओ को पर्यावरण संरक्षण की मुहीम से जोड़ने का काम किया है।

जीवनपर्यन्त पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयासरत रहेंगे

इनके हर्बल गार्डन में सौ से अधिक प्रकार की दुर्लभ जड़ी बूटियों को उगाकर इनका संरक्षण व जनसाधारण को आयुर्वेद के प्रति जागरूक करने का काम लगातार जारी है। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने अपने पक्षी विहार में राष्ट्रीय पक्षी मोरो के साथ अनेक प्रकार के पक्षियों का संरक्षण कार्य किया है।प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि वह अभी तक दस हजार से अधिक पौधे लगा चुके हैं इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण की मुहीम ” धन्यवाद नही : एक पौधा लगाए” तथा ” एक पौधा अपने लिए : एक पौधा अपनो के लिए प्रत्येक वर्ष लगाने की मुहीम से हजारो लोगो को जोड़ चुके हैं। प्रोफेसर दलजीत कुमार को वर्ष 2020 मे राष्ट्रीय स्तर पर कर्नाटक से डेकन इनवायरमेंटल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने  बेस्ट इन्वायरमेंटलिस्ट अवॉर्ड- 2020 से सम्मानित जा चुका है। ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि वह लगातार जीवनपर्यन्त पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयासरत रहेंगे।