(Panipat News) पानीपत। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में चौथी से छठी कक्षा के बच्चों के बीच अन्तर्सदन पाठ्य सहगामी क्रिया-कलापों के अंतर्गत बेस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में बच्चों ने विद्यालय में रंग-बिरंगी वेशभूषा में सज-धज कर अपने अभिनय के द्वारा सभी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने नन्हें बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए और ड्रामा के विषय में बताते हुए कहा कि जीवन एक रंगमंच है और हर किसी को यहां अपना रोल प्ले करना पड़ता है।
एक ही व्यक्ति विभिन्न समय में विभिन्न प्रकार के रोल प्ले करता है। छात्रों ने रानी लक्ष्मीबाई ,पद्मावती ,मोबाइल का प्रयोग , एसिड अटैक एवं स्वच्छता इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों को अपने अभिनय के माध्यम से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया एवं अपने संदेश के माध्यम से जीवन के नैतिक मूल्यों का संदेश दिया।सभी विद्यार्थियों की प्रस्तुति सराहनीय रही परंतु अंकों के आधार पर विवेकानंद सदन प्रथम स्थान पर एवं दयानंद एवं टैगोर सदन दूस रे स्थान पर रहा तथा तीसरे स्थान का खिताब नेहरू सदन को मिला ।आज की प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय की अध्यापिका सुषमा के द्वारा किया गया। विद्यालय के सभागार में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए विद्यालय की अध्यापिकाएं,प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा एवं जूनियर विंग की इंचार्ज रीतू गोयल उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें : Panipat News : हरियाणा स्टेट वाडो कराटे डू चैंपियनशिप 2024 के विजेताओं को सम्मानित किया व बधाई दी