Beautiful Painting Made In BEO Office Panipat : बीईओ कार्यालय पानीपत में बनाई मनमोहक पेंटिंग

0
200
Panipat News-Beautiful Painting Made In BEO Office Panipat
Panipat News-Beautiful Painting Made In BEO Office Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Beautiful Painting Made In BEO Office Panipat, पानीपत :शिक्षा विभाग पानीपत में कार्यरत फाइन आर्ट लेक्चरर प्रदीप मलिक और कला शिक्षक सुरेंद्र राठी शनिवार और रविवार के दिन भी अपने विभाग के कार्यालय में नए प्रयोग कर पेंटिंग बनाने में जुटे हुए हैं। बीईओ पानीपत बिजेंद्र हुड्डा और बीआरसी विक्रम सहरावत ने बताया कि जिला कोऑर्डिनेटर पीजीटी फाइन आर्ट प्रदीप मलिक और कला अध्यापक सुरेंद्र राठी ने अपने स्कूली बच्चों के साथ खंड शिक्षा कार्यालय पानीपत की दीवारों पर पेंटिंग बनाकर सौंदर्य को बढ़ावा दिया है।
  • बड़ौली व निजामपुर के अध्यापक और बच्चों ने किया सौंदर्यीकरण में सहयोग : विक्रम सहरावत

मुख्य द्वार पर वर्ली पेंटिंग बनाई

उन्होंने दोनों ही अध्यापकों और बच्चों के प्रयासों, कार्यों और समर्पित भाव की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप मलिक ने बताया कि बीआरसी पानीपत विक्रम सहरावत के अनुरोध पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बडौली और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल निजामपुर के बच्चों ने अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पानीपत के मुख्य द्वार पर वर्ली पेंटिंग बनाई जो सुंदरता को बढ़ावा देने के साथ साथ स्वागत करती प्रतीत हो रही हैं।

कला इंसान को सुकून देती है

कला अध्यापक सुरेंद्र राठी ने बताया कि ये हमारे लिये गर्व की बात है कि बीआरसी पानीपत विक्रम सहरावत ने हमें इस योग्य समझा और अपने कार्यालय में पेंटिंग बनाने का आग्रह किया। राठी ने बताया कि वास्तव में कला जहां इंसान को सुकून देती है वहीं कला के माध्यम से इंसान को तनाव मुक्त जीवन बनाने का मौका देती है। हर इंसान को अपनी प्रतिभा अनुसार प्रयास अवश्य करना चाहिये। इस अवसर पर बीईओ पानीपत बिजेंद्र हुड्डा, बीआरसी पानीपत बिक्रम सहरावत, पीजीटी फाइन आर्ट प्रदीप मलिक, कला शिक्षक सुरेंद्र राठी, सावन, दीपांशु, जुनैद और आर्यन मौजूद रहे।