त्योहारों के सीजन में बरतें अधिक सावधानी

0
187
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। त्योहारों के सीजन में बाजारों सहित अन्य स्थानों पर भीड़ बढ़ने के मद्देनजर उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने लोगों से अधिक सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि घर से निकलते समय भीड से बचें। इसके अलावा मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए सभी लोग पूरी बाजू के कपड़े पहने। अपने घर के आसपास साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। थोड़ी सी भी सावधानी बरतने से हम इन सभी गंभीर बिमारियों से बच सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी बिमारियों की रोकथाम के लिए पूरे प्रयास निरन्तर किए जा रहे हैं, लेकिन लोगों के सहयोग व बिना जागरूकता के इन बिमारियों पर काबू पाना असम्भव है। इसलिए त्यौहार के सीजन में अधिक से अधिक सावधानी बरतें।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

जिलाधीश सुशील सारवान ने दीवाली त्यौहार के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्ड़ प्रक्रिया नियामवली 22(1) व 23(2) के तहत जिला में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। आदेशानुसार पुलिस स्टेशन मॉडल टाउन क्षेत्र में एसडीओ सुखबीर, पुलिस स्टेशन सिटी क्षेत्र में कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य डिविजन 2 संजय शर्मा, थाना सेक्टर 29 में हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ प्रदीप सिंह, चांदनी बाग थाना क्षेत्र में यूएचबीवीएन के एसडीओ मनोज कुंडू, सदर थाना क्षेत्र में एसडीओ एक्सएसएमबी प्रदीप शर्मा, थाना किला क्षेत्र में एसडीओ अनिल, शॉकिंग थाना सेक्टर 13-17 में एटीपी नवीन को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

एसडीएम पानीपत और समालखा अपने-अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में ओवरऑल इंचार्ज

थाना समालखा क्षेत्र में तहसील कल्याण अधिकारी होशियार सिंह, थाना सनौली में एसडीओ पंचायती राज राजकुमार, थाना बापौली में एसडीओ पंचायती राज अनिल कुमार, थाना इसराना में एसडीओ लोक निर्माण विभाग धर्मेंद्र कुंडू, थाना मथुरा क्षेत्र में एसडीओ सीआईडी धर्मवीर, थाना ट्रैफिक बाबरपुर क्षेत्र में जिला कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह गुड्डा, थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र में मत्स्य विभाग के सीईओ यशपाल सेतिया, तहसील कैंप थाना क्षेत्र में सहायक श्रम आयुक्त एसएन शर्मा और थाना जीआरपी क्षेत्र में जल सेवाएं डिवीजन के एसडीओ ध्रुव शाश्वत को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। एसडीएम पानीपत और समालखा अपने-अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे।