आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान में आमजन से अपील की है कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए शरीर को ढक कर रखें तथा मच्छर रोधी दवा, कीटनाशक दवाई से उपचारित कर मच्छरदानी का प्रयोग करें और पूरी बाजू के वस्त्र पहनें। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में बारिश का मौसम अंतिम चरण में है। घरों के आसपास जो गड्ढे हैं उनको मिट्टी से भरवा दें। गड्ढे में जो पानी भरा हुआ है उसमें जला हुआ तेल या काला तेल डाल दें। अपने घरों के कूलर या पानी की टंकी को साफ करें।
पानी से भरे बर्तन को ढक कर रखें
पानी की होदी या अन्य पानी से भरे हुए बर्तन सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करें व कपड़े से अच्छी तरह से रगड़ कर साफ़ करके ही प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि छत पर पानी से भरे बर्तन को ढक कर रखें। घर में अपने आसपास सफाई का ध्यान रखें। साबुन से हाथ धोते रहें खाना खाने से पहले और बाद में तथा शौच के बाद साबुन से जरूर हाथ धोएं। बुखार, उल्टी, दस्त, पेट दर्द, शरीर पर दाने या चकते होने की शिकायत पर सरकारी अस्पताल से डॉक्टर की सलाह लें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोई भी दवा स्वयं न खाएं। घरों के अंदर पुराना सामान जैसे टायर ट्यूब, खाली डिब्बे,पॉलिथीन के लिफाफे खुले में ना फेंके। इस मौसम में कूलर का प्रयोग नहीं लाया जा रहा है तो उसमें पानी इक्कठ्ठा ना होने दें।
ये भी पढ़ें: प्रेम व भाईचारा समाज को जोड़ने का कार्य करता है: विजय जैन
ये भी पढ़ें: किसानों ने सचिवालय के बाहर अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
ये भी पढ़ें: निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया उत्साह