Aaj Samaj (आज समाज),BDPO Matlauda Ramphal Singh retired,पानीपत: खण्ड एवं विकास अधिकारी मतलौडा रामफल सिंह शुक्रवार को अपने पद से सेवानिवृत हो गए। प्रशासनिक अधिकारियों,क्षेत्र के सरपंचो, दोस्तो व रिस्तेदारो को खण्ड कार्यालय में विदाई पार्टी दी और इसके बाद उन्हे झज्जर जिले में उनके गावं तक छोड़ने गए। बीडीपीओ रामफल सिंह ने पंचायत विभाग में 37 वर्ष तक सेवाएं दी। अब 58 वर्ष की आयु होने के बाद वह सेवानिवृत हो गए। रामफल सिंह पंचायत विभाग में पटवारी के पद पर भर्ती हुए।
बीडीपीओ रामफल को नोटों की मालाओं के साथ बाइक भेंट की
इसके बाद पंचायत अफसर की प्रमोशन ली और फिर कुछ सालो के बाद बीडीपीओ प्रमोट हुए। मौके पर विदाई समारोह में पहुंचे एडीसी वीना हुडडा, सीईओ विवेक चौधरी,एसडीएम विरेन्द्र ढुल, डीडीपीओ सुमित चौधरी डीआरओ राजकुमार,नायब तहसीलदार अनिल कुमार ने उनके व्यक्तित्व और उनकी कार्यशैली की तारिफ करते हुए कहा कि प्रशासन को जब भी जरूरत महसुस होगी तो बीडीपीओ रामफल सिंह के अनुभव का सहयोग लिया जाएगा। इस अवसर पर खण्ड कार्यालय के ग्राम सचिवो व कुछ सरपंचों ने बीडीपीओ रामफल को नोटों की मालाओं के साथ बाइक भेंट की। इस अवसर पर क्षेत्र के सरपंच व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।