घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को बापौली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Panipat News/Bapoli police arrested the accused who broke into the house
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत(बापौली)। खोजकीपुर गांव में घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर दबिश देते हुए गांव के अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने चोरीशुदा 7 लेडिज सूट, 3 जींस की पेंट व 2500 रूपए बरामद किए है। आरोपी की पहचान खोजकीपुर कलां गांव निवासी राजेश उर्फ लूरी के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। थाना बापौली प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम की बात स्वीकार की है। आरोपी राजेश उर्फ लूरी का पहले भी अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया और वह नशा करने का आदी है।
पहले भी चोरी के दो मुकदमें दर्ज
आरोपी के खिलाफ थाना बापौली में पहले भी चोरी के दो मुकदमें दर्ज है। आरोपी करीब 8 माह पहले जेल से बेल पर बाहर आया था। पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ की उसने नशे की लत पूरी करने के लिए गत रविवार की रात गांव खोजकीपुर में अंकित के मकान में घुसकर 3 हजार रुपए व कपड़े चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने चोरीशुदा 3 हजार की राशि में से 500 रुपए खाने पीने में खर्च कर दिए। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा 7 लेडिज सूट, 3 जींस की पेंट व बचे 2500 रुपए बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपी राजेश उर्फ सूरी को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
अज्ञात चोर रात के समय ताला तोड़कर चोर कर ले गए
गौरतलब है कि थाना बापौली में अंकित निवासी खोजकीपुर ने शिकायत देकर बताया था कि वह 6 नवम्बर की रात घर पर खाना खाकर परिवार सहित सो गया था। सुबह उठकर देखा तो साइड वाले कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। कमरे में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था। संदूक को चैक किया तो 50 हजार रुपए, सोने की एक अंगूठी, एक हार व एक चैन सहित बर्तन व कपड़े नहीं मिले। अज्ञात चोर रात के समय ताला तोड़कर चोर कर ले गए। शिकायत पर चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।