Bapoli Electricity Sub Division : बापौली बिजली सब डिवीजन कार्यालय पर बिजली कर्मियों ने काले कपड़े पहन किया प्रदर्शन

0
162
Panipat News-Bapoli Electricity Sub Division
Panipat News-Bapoli Electricity Sub Division
Aaj Samaj (आज समाज),Bapoli Electricity Sub Division, पानीपत : राज्य कमेटी के आह्वान पर निगम मैनेजमेंट के द्वारा दिल्ली जोन के फरीदाबाद, गुरुग्राम व रेवाड़ी सर्कल की 18 सब डिवीजनों में ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के काम को निजी हाथो में सौंपने का फैसला लिया है उसके विरोध में सब डिवीजन बापौली पर दो घंटे का प्रदर्शन काली शर्ट पहन कर किया गया, जिसकी अध्यकाला सब यूनिट प्रधान अमित रावल ने की तथा संचालन सब युनिट सचिव अजय ने किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूनिट प्रधान सोमपाल रावल व वरिष्ट उपप्रधान कपिल रावल ने बताया कि निगम मैनेजमेंट और हरियाणा सरकार बिजली विभाग में मौजूद कनेक्शन के हिसाब से हजारो पद टेक्निकल व क्लेरिकल  स्टाफ के खाली पड़े है जिससे मौजूदा कर्मचारी काफी परेशानी से गुजर रहे हैं।

प्राइवेट कंपनियां केवल मुनाफा कमा रही है 

सरकार के द्वारा विभाग में खाली पड़े पदों पर भर्ती करने के बजाय सब डिवीजन का कार्य निजी हाथों में सौपने जा रही है ।युनियन ने बताया कि इससे पहले दी गई प्राइवेट सब डिवीजन का हाल व प्रयोग बहुत ही बुरा रहा है वहाँ पर उपभोक्ताओं को समय परं आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल पा रही है निगम की सबसे ज्यादा राजस्व प्रदान करने वाले जिले गुड़गांव, फरीदाबाद व रेवाड़ी की सब डिवीजनों का निजीकरण करना अपने आप में अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है। प्राइवेट कंपनियां केवल मुनाफा कमा रही है इसके सकल सचिव मदन रावल व राज्य आडिटर सतबीर सभरवाल ने बताया कि इससे पहले रीडिंग व बिल बनाने व  वसुली का काम प्राइवेट कमी की दिया जिससे रोजाना कर्मचारियों व आम जनता को गलत रीडिंग के कारण भारी परेशानी हो रही है गलत रीडिंग व गलत बिल आने के कारण कर्मचारियों को भी जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ता है।

आगे का आंदोलन और तेज किया जायेगा

हरियाणा सरकार व निगम को आम जनता से कोई सरोकार नहीं है। बिजली कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के कारण दोनों निगम की पूरे देश में रीडिंग मे जबरदस्त सुधार हुआ और लगभग 250 करोड़ का मुनाफा कमाया इसका फायदा जनता को देने के बजाय विभाग को ही प्राइवेट कंपनियों को सौंपने का फैसला ले रही है? इसका युनियन पुरजोर विरोध करती है। यदि सरकार में सब डिविजन बेचना बंद नहीं करती तो इससे आगे का आंदोलन और तेज किया जायेगा। प्रदर्शन से अजय, कर्मबीर रावल, सुनील, किसन, सुंदर, अक्षम आदि ने संबंधित किया।