बैंक ऑफ बड़ौदा ने 115वें स्थापना दिवस पर मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था की

0
281
Panipat News/Bank of Baroda arranges food for patients on 115th Foundation Day
Panipat News/Bank of Baroda arranges food for patients on 115th Foundation Day
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। बैंक ऑफ बड़ौदा के 115वें स्थापना दिवस के अवसर पर जावा कंपलेक्स शाखा द्वारा नागरिक अस्पताल पानीपत में जन सेवा दल के सहयोग से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई एवं संस्था की दैनिक उपयोग के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा जावा कंपलेक्स शाखा की तरफ से रेफ्रिजरेटर का दान किया गया। राजकीय अंध विद्यालय पानीपत के मुख्य अध्यापक को बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से 30 हजार रुपए का चेक भेंट किया गया, जिसका उपयोग अंध विद्यालय में बच्चों के लिए शौचालय निर्माण एवं मरम्मत में किया जाएगा।

 

 

Panipat News/Bank of Baroda arranges food for patients on 115th Foundation Day
Panipat News/Bank of Baroda arranges food for patients on 115th Foundation Day

मुख्य प्रबंधक ने अपने हाथों से मरीजों को खाना खिलाया

इस मौके बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक अजीतेष भारद्वाज, रेखा मान, वरिष्ठ प्रबंधक अभिजीत कुमार, सुखचैन कौशिक एवं प्रबंधक रविंद्र मौजूद रहे। जन सेवा दल के सचिव चमन गुलाटी ने बैंक आप बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक को बुके देकर उनका सम्मान किया। जन सेवा दल को उन्होंने जो रेफ्रिजरेटर दिया है वह मरीजों के लिए काम आएगा। मुख्य प्रबंधक ने अपने हाथों से मरीजों को खाना खिलाया। ऐसा पहली बार देखा गया है कि जो हाथ हमेशा कंप्यूटर पर चलते थे आज अपने हाथों से मरीजों को खाना खिला रहे हैं। यह समाज को जागृत करने के लिए बहुत अच्छी पहल की है। जनसेवा दल के सभी सदस्य प्रधान कृष्ण मनचंदा, चमन गुलाटी, राजू कथूरिया, यश बांगा, जगदीश सभी सेवा के कार्य में मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष