बाल अधिकार सुरक्षा समिति, हुमाना व चाइल्डलाइन टीम द्वारा बाल उत्सव कार्यक्रम आयोजित 

0
331
Panipat News/Bal Utsav program organized by Child Rights Protection Committee Humana and Childline team
Panipat News/Bal Utsav program organized by Child Rights Protection Committee Humana and Childline team
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सोमवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में बिचपड़ी प्राथमिक विद्यालय में सभी बच्चों शिक्षकों एवं बाल अधिकार सुरक्षा समिति, हुमाना, चाइल्डलाइन टीम द्वारा बाल उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने वंदना एवं चाचा नेहरू को समर्पित कविताओं से की। प्रधानाध्यापिका कांता देवी ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बच्चों ने चाचा नेहरू की जीवनी पर कार्यक्रम प्रस्तुति, चित्रकला प्रतियोगिता, संगीत, कविता पाठ आदि प्रस्तुत किए। बच्चों ने अपने शिक्षकों को धन्यवाद कहा बाल संरक्षण जागरूक होने का स्वयं संकल्प लिया।

बच्चों को अपनी सुरक्षा नियमों एवं अधिकार के बारे में जानकारी दी

एडवोकेट कोमल ने बच्चों को 14 नवंबर से 20 नवंबर तक मनाए जा रहे बाल सुरक्षा संकल्प सप्ताह के विषय में जानकारी दी। चाइल्ड लाइन टीम सदस्य नितिन एवं रविंदर ने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं बच्चों को अपनी सुरक्षा नियमों एवं अधिकार के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के जिन प्रतिभावान छात्रों ने सीआरसी आयोजित टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं आज चित्रकला प्रतियोगिता में सम्मिलित  छात्रों को मेडल एवं उपहार देकर  प्रोत्साहित किया गया। सभी शिक्षकों एवं समिति सदस्यों द्वारा ने बच्चों को उपहार भेंट किए।

 

Panipat News/Bal Utsav program organized by Child Rights Protection Committee Humana and Childline team
Panipat News/Bal Utsav program organized by Child Rights Protection Committee Humana and Childline team

बच्चों एवं अभिभावकों को बाल अधिकार संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा

समिति प्रमुख सदस्य सतपाल चहल, सोमनाथ विका ने बताया संस्था द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह में विभिन्न गतिविधियों द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों को बाल अधिकार संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका कांता देवी, शिक्षक राजेश पाल, मुकेश, पूजा, परवीन, कविता संस्था मुख्य सदस्य सतपाल चहल, सोमनाथ बिका, शकुंतला, कोमल, वास्ता, दीपक, शाहिना अन्य उपस्थित रहे। संस्था सदस्य सुधा झा ने संदेश संवाद में प्रत्येक बच्चे के लिए समानता और समावेश का सकारात्मक पहल करने का सभी से अपील किया।