- जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने घरों की छतों पर खुद चढ़कर लगाए तिरंगे
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत: बाल भवन की ओर से शुक्रवार को स्लम एरिया के बच्चो के साथ हर घर तिरंगा रैली निकाली गई। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने तिरंगा रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। तिरंगा रैली का नेतृत्व जिला बाल कल्याण अधिकारी ने किया। ये बच्चे हाथ में तिरंगा झंडा लेकर बाल भवन स्टाफ व स्लम एरिया के बच्चे ओल्ड इंडस्ट्री एरिया से होते हुए इंदिरा कालोनी पहुंचे। जिला बाल कल्याण अधिकारी खुद घरों की छतों पर चढ़कर तिरंगा लगाती नजर आई।
उनका लक्ष्य स्लम झोपड़ी इलाके में लोगो को जागरूक करना
उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान शान है हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। रितु राठी ने कहा कि न केवल 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लगे बल्कि हर दिन हम सबके घरों पर तिरंगा लहराना चाहिए। रितु राठी ने कहा कि उनका लक्ष्य स्लम झोपड़ी इलाके में लोगो को जागरूक करना है और तिरंगे के बारे में जानकारी देना है। हाली पार्क से लगती झोपड़ियों के अलावा बाल भवन स्टाफ ने इंदिरा कालोनी के घरों की छतों पर तिरंगे लहराए। इस मौके पर रितु राठी ने कहा कि कोई भी घर बिना तिरंगे के नही रहना चाहिए हम सबको आज़ादी के अमृत महोत्सव में शामिल होने चाहिए। तिरंगा रैली में बाल भवन सदस्य मुकेश, ज्योति, मोनिका, रज्जो, बबिता, नीलम, सुमन, सीमा, कमलेश शामिल हुई।
ये भी पढ़ें : जन कल्याण मंच व सनातन धर्म संगठन द्वारा 14 अगस्त को शहर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना