आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : भारत त्योहारों का देश माना जाता है, अलग-अलग धर्मों का पालन करने वाले लोग यहां रहते हैं। उत्सव प्रिय समाज में हम अपनी सब चिंताओं को भूलकर सुख का आनंद लेते हैं। यह त्यौहार इसलिए खास है कि इस समय खेतों में रबी की फसल पककर लहर आती है। इस खुशी का इजहार बैसाखी त्यौहार को मना कर करते हैं। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल पानीपत के जूनियर विंग की कक्षा तृतीय से पंचम तक की छात्राओं ने आज बैसाखी का त्यौहार खूब धूमधाम से मनाया। छात्राओं ने रंग-बिरंगी वेशभूषा में गीतों व नृत्य के माध्यम से मनमोहक घटा बिखेरी।
त्यौहार को बड़ी श्रद्धा भक्ति और आदर के साथ मनाना चाहिए
इस अवसर पर छात्राओं को वैशाखी पर्व के विषय में जानकारी दी गई कि इस दिन जलियांवाला बाग में वीर शहीद हुए थे, इसलिए यह त्यौहार हमारा राष्ट्रीय त्योहार बन गया है। प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोड़ा ने बताया कि हमें इस त्यौहार को बड़ी श्रद्धा भक्ति और आदर के साथ मनाना चाहिए, जिस देश में ऐसा होता है वह देश उन्नति करता है। जूनियर विंग की प्रभारी रितु गोयल ने छात्राओं के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि त्योहारों को मनाने से हमें नई स्फूर्ति प्रेरणा उत्साह व नवीन आशाओं के प्रति जागृति होती है इस अवसर पर जूनियर विंग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें : सीएम फ्लाइंग में बुक डिपो व निजी स्कूल की रेड
यह भी पढ़ें : Legally Speaking : उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की बहन और भांजी ने दाखिल की सरेंडर अर्जी, गुरुवार होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें : नसीबपुर में मनाया पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस