Aaj Samaj (आज समाज),Badminton Champion, पानीपत: जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने रोमांचक मुकाबलों से सभी का दिल जीत लिया। अलग-अलग वर्ग में लड़कों व लड़कियों ने प्रतियोगिता जीती। अंडर 15 लड़कों में ईशान नांदल, लड़कियों में यशवी चैंपियन बनीं। अंडर 11 में युवराज और सानवी जीते। पानीपत क्लब में डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन ने 12वीं वार्षिक प्रतियोगिता कराई। विजेता खिलाड़ी अब प्रदेशस्तर पर पानीपत का नेतृत्व करेंगे।
- जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हुए रोमांचक मुकाबले, विजेताओं को एसएस दत्त ने किया सम्मानित
पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख उद्योगपति एसएस दत्त मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि विजेता खिलाड़ी पानीपत का नाम रोशन करें। प्रतियोगिता में पीछे रहे खिलाड़ी निराश न होकर, अपनी तैयारी को और बेहतर करें। बैडमिंटन में पानीपत के खिलाड़ी बहुत आगे जा सकते हैं। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान जुगल डावर, महासचिव दिनेश संदुजा, ओपी रानोलिया, कोषाध्यक्ष सतीश महाजन, सुधांशु प्रभाकर, सुरेंद्र शर्मा, विपिन शर्मा, भूपेंद्र नांदल, संजय कटारिया, अजय नांदल, तिलक मक्कड़ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Benefits of Raisin Water : किशमिश महिलाओं के लिए अमृत, जानिए किशमिश के पानी के फायदे के बारे में
यह भी पढ़ें : Guru Purnima : आज है गुरु पूर्णिमा घर में सुख-शांति के लिए करें ये आसान उपाय