Panipat news : बाबा बागेश्वर धाम सरकार का अन्तरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद को आशीर्वाद हुआ प्राप्त- डॉ नवीन नैन भालसी

0
103
Baba Bageshwar Dham Government's blessings received by International Temple Management Council - Dr. Naveen Nain Bhalasi

(Panipat news) पानीपत। अन्तरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन डॉ नवीन नैन भालसी व राष्ट्रीय महामंत्री दीप सिहाग सिसाय को देवों के देव महादेव के अवतार वीर बजरंगबली हनुमान जी के परम भक्त पूज्य गुरुजी बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने इतना प्यार, आशीर्वाद व सम्मान के लिए किया आभार व्यक्त।

इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि अब अन्तरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद का सातवाँ चरण शुरू होने वाला है जिसमें पहले 6 देशों में सिद्ध तिरसूल लगाकर शिव – शक्ति केन्द्र बनाया जाएगा,उसी दौरान बाबा बागेश्वर धाम सरकार के आशीर्वाद अनुसार आने वाले जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में दिल्ली के अन्दर विशाल भव्य प्रोग्राम अन्तरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस दौरान दीप सिहाग सिसाय ने बताया कि भविष्य में अन्तर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद की आगे की यात्रा व प्रोग्राम पूज्य श्री बाबा बागेश्वर धाम सरकार के सानिध्य में किए जाएँगे।

Rewari News : आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश की एकता व 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता सबसे बड़ी ताकत