आयुष्मान कार्ड़ गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगो के लिए एफडी का काम करेगी : देशवाल

0
274
Panipat News/Ayushman card will work as FD for poor and weaker sections: Deshwal
Panipat News/Ayushman card will work as FD for poor and weaker sections: Deshwal
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बीमारी शरीर की ही हालत खराब नहीं करती बल्कि घर का आर्थिक बजट भी बिगाड़ देती है। इसलिए असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए सरकार द्वारा बनवाए जा रहे आयुष्मान कार्ड इन लोगों के लिए बीमारी की स्थिति में एफडी का काम करेगी। बीमार होने पर बिना खर्च किए 5 लाख रूपए तक का ईलाज फ्री करवा सकते है। हर पात्र लोगों को इसका लाभ मिलना चाहिए। उक्त विचार मतलौडा के नवनियुक्त सरपंच पति जसमेर देशवाल ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मतलौडा में लोगों को आयुष्मान कार्ड़ बांटते दौरान उपस्थित लोगो से कहे।

सरपंच ने 200 लोगों को आयुष्मान कार्ड़ बांटे

इस मौके पर एसएमओ नरेश राठी की मौजूदगी में सरपंच ने 200 लोगों को आयुष्मान कार्ड़ बांटे। उन्होंने कहा कि जिस परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए है। वह अटल सेवा केन्द्र पर जाकर पहले अपना नाम सूचि में चैक करवाए और फिर अपना आयुष्मान कार्ड़ बनवा कर समय पर इसका फायदा उठाएं। इसके बाद सरपंच जसमेर देशवाल ने सीएचसी के डॉक्टरों व स्टाफ की बैठक लेकर कहा कि मतलौडा की नई ग्राम पंचायत उनके स्टाफ का हर कदम पर सहयोग करेगी। हर कर्मचारी समय पर अपनी डयूटी करे और मरीजों का भरपूर इलाज करे। कोई भी मरीज स्टाफ सदस्यों के लापरवाही के कारण निराश होकर ना जाए। इस अवसर पर डॉ लाभ सिंह, डॉ मोनिका, डॉ प्रांजल, पंच जगबीर सिंह, राकेश देशवाल व प्रदीप देशवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।