आयुष्मान भारत योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है और लोग इस योजना को फायदा भी उठा रहे हैं। लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में कुछ लोग योजना का लाभ उठाने से वंचित भी रह जाते हैं। एक ताजा मामला जिला करनाल के गांव पबाना हसनपुर के रहने वाले दलेर सिंह की धर्मपत्नी सरिता रानी का है। इस बारे में जानकारी देते हुए आयुष्मान भारत योजना के जिला सूचना प्रबंधक, इंजि. सोहन सिंह ग्रोवर ने बताया कि सरिता रानी एक गृहिणी है और दलेर सिंह ठेकेदार के माध्यम से उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में काम करता है।
सोहन सिंह ग्रोवर को कोशिश रहती है कि जानकारी के अभाव में इलाज से कोई वंचित न रहे
निजी अस्पताल में ऑपरेशन का कुल खर्च 1.50 लाख रुपए बताया
सरिता रानी को काफी दिनों से पित्ताशय की थैली और गुर्दे में पथरी थी, जिसकी वजह से उसको हमेशा दर्द रहता था। किसी निजी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए गए तो डॉक्टर ने ऑपरेशन का कुल खर्च 1.50 लाख रुपए बताया। दलेर सिंह के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो सरिता रानी का ईलाज नकद पैसों से उसकी वक्त करवा सके। जिसकी वजह से दलेर सिंह ने उस समय ऑपरेशन नहीं करवाया। कुछ समय बाद दलेर सिंह ने जिला पानीपत के आयुष्मान भारत योजना के जिला सूचना प्रबंधक, इंजि. सोहन सिंह ग्रोवर से सम्पर्क किया और बताया कि उसका तो आयुष्मान कार्ड बना हुआ है, लेकिन सरिता रानी का नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में ना होने कि वजह से उसका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है।
सोहन सिंह ग्रोवर ने दलेर सिंह की सारी बात ध्यानपूर्वक सुनकर उसको जानकरी दी
जिला सूचना प्रबंधक सोहन सिंह ग्रोवर ने दलेर सिंह की सारी बात ध्यानपूर्वक सुनकर उसको जानकरी दी कि “यदि किसी व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड एसईसीसी-2011 की आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी सूचि अनुसार बना हुआ है और वर्ष 2011 के बाद उसके परिवार में कोई नया सदस्य जुड़ता है तो उस नए सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है।” दलेर सिंह और सरिता रानी की शादी वर्ष 2014 में हुई थी। जिला सूचना प्रबंधक, इंजि. सोहन सिंह ग्रोवर ने दलेर सिंह को जानकरी देते हुआ कहा कि शादी के प्रमाण हेतु आपको या तो शादी प्रमाण पत्र या फिर एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट द्वारा सत्यापित शपथपत्र देना होगा। जिसके आधार पर आपके आयुष्मान कार्ड के साथ आपकी धर्मपत्नी सरिता रानी का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है।
सरिता रानी के गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक नि:शुल्क करवा लिया
दलेर सिंह ने जिला सूचना प्रबंधक द्वारा मांगे गये सभी दस्तावेजों को कार्यालय सिविल सर्जन पानीपत में जमा करवाकर सरिता रानी का आयुष्मान कार्ड बनवा लिया और उस आयुष्मान कार्ड की सहायता से दिनांक 06 जून 2023 को सरिता रानी के गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक देवी मूर्ति अस्पताल पानीपत से नि:शुल्क करवा लिया। अब सरिता रानी कुछ समय बाद अपनी पिताश्य की थैली का ऑपरेशन भी आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क करवा पाएगी है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नि:शुल्क इलाज लेकर सरिता रानी व उसके पति दलेर सिंह काफी खुश है और हरियाणा सरकार के साथ-साथ जिला सूचना प्रबंधक, इंजि. सोहन सिंह ग्रोवर का भी दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया।