Aaj Samaj (आज समाज),Ayushman Bharat Scheme,पानीपत :उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना से सम्बन्धित मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सिविल सर्जन पानीपत डॉ. जयंत आहूजा, एसडीएम अमित भारद्वाज और वीरेंद्र सिंह, सभी बीडीपीओ, सीईओ जिला परिषद, आयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. मनीष पासी और जिला सूचना प्रबंधक, इंजीनियर सोहन सिंह ग्रोवर व सभी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पैनल अस्पताल मौजूद रहे।
मीटिंग में सभी पैनल अस्पतालों को दिए निर्देश
1. जिला पानीपत के सभी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पैनल हस्पताल, नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा डिजाइन किए गए आयुष्मान केंद्र के अनुसार ही अपने हस्पताल में आयुष्मान केंद्र बनाना सुनिश्चित करें।
2. स्वास्थ्य विभाग पानीपत जल्द ही इन सभी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना के चिरायु कार्ड बनाने के लिए कुछ गांव व शहर का कुछ एरिया सौंपेगा जिसमें इन सभी आयुष्मान पैनल अस्पतालों द्वारा स्पेशल आयुष्मान कैम्प के माध्यम से शेष लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे।
3. सभी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पैनल अस्पताल आपने हस्पताल के मुख्य द्वार पर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पैनल स्पेशलिटी/विभाग को डिस्प्ले करेंगे और उसपर आयुष्मान मित्रा का मोबाइल नंबर भी लिखेंगे, ताकि आयुष्मान भारत योजना के मरीजों को आयुष्मान मित्रा से सम्पर्क करने में कोई भी असुविधा ना हो।
यह भी पढ़ें : ED Raids In Jharkhand: झारखंड में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के ठिकानों सहित 12 जगह छापे
यह भी पढ़ें : Target Killing Again In J&K: आतंकियों ने उधमपुर के शख्स की अनंतनाग में गोली मारकार हत्या की