पानीपत। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा द्वारा देश में 1 अगस्त से लागू हुए 3 नए क्रिमिनल कानून की जागरूकता और पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा एमएसएमई के लिए चलायी जाने वाली विभिन्न बैंक लोन स्कीम विषय पर सीए जगदीश धमीजा की अध्यक्षता में सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और मुख्या वक्ता के तौर पर जिला अटॉर्नी पानीपत राजेश कुमार चौधरी ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की वाईस चेयरपर्सन सीए शालिनी गुप्ता और पंजाब नेशनल बैंक के पानीपत सर्किल के उप महाप्रबंधक भूषण शर्मा पधारे। अन्य मेहमानों के रूप में पंजाब नेशनल बैंक के सहायक महाप्रबंधक अरुण कुमार और रवि शंकर ठाकुर जी, हरियाणा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रदेश प्रेजिडेंट विनोद खंडेलवाल, स्वदेशी जागरण मंच से महेश थरेजा और अध्यापक एसोसिएशन की तरफ से मुकेश कुमार ने शिरकत की।
शाखा के अध्यक्ष सीए जगदीश धमीजा ने बताया कि देश में लागू हुए 3 नए कानूनों की जागरूकता देश के हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता राजेश चौधरी ने नए कानून और पुराने कानून की तुलना करते हुए आये हुए सभी बदलावों पर गहन चर्चा की। पंजाब नेशनल बैंक के उपमहाप्रबंधक और सहायक महाप्रबंधकों ने बैंक के द्वारा लघु, मझोले और मध्यम व्यापारियों के लिए बैंक के द्वारा चलायी जाने वाली अनेकों लोन योजनाओं की एक-एक करके विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंच का संचालन सीए भूपिंदर दीक्षित ने किया। शाखा के उपप्रधान सीए सोनू गोयल और कोषाध्यक्ष सीए रविंद्र सिंह ने फूलों का गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह देकर आए हुए अतिथि गणों का अभिनंदन किया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.