एचआईवी एड्स पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
212
Panipat News/Awareness program organized on HIV AIDS
Panipat News/Awareness program organized on HIV AIDS
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज में मंगलवार को रेडक्रॉस इकाई के द्वारा एचआईवी एड्स पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में सिविल हॉस्पिटल पानीपत से काउंसलर रविंद्र, ज्योति व जयदीप ने शिरकत की। सभी मुख्य वक्ताओं का महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने स्वागत किया साथ ही उन्होंने रेडक्रॉस इकाई के समन्वय प्रो.विजय सिंह सहित अन्य स्टाफ को बधाई दी।

एचआईवी एड्स के टेस्ट किए

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि हमें एड्स के प्रति जागरूक होना चाहिए, इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में जागरूकता आती है। लगभग 50 विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों के एचआईवी एड्स के टेस्ट भी किए गए। काउंसलर रविंद्र व जयदीप ने प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों को एड्स के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें प्रयोग की गई सिरिंज इत्यादि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एड्स के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।