- अनजान व्यक्ति को न बताएं मोबाइल में आया ओटीपी: संतोष
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ,महिला प्रकोष्ठ, महिला थाना पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में साइबर सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला थाना से मैडम संतोष व अधिकारी नरेश के महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने महिला प्रकोष्ठ की समन्यवक डॉ.मीनल तालस,कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ की समन्यवक डॉ.अनुराधा सिंह को बधाई दी। संतोष ने सभी को जागरूक करते हुए बताया कि आजकल ऑनलाइन ठगी का किस तरह से शिकार होने से बचा जा सकता है।
फर्जी तरीके से कैशबैक व पैसा डबल करने वालों से बचना चाहिए
उन्होंने बताया कि हमें किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने मोबाइल में आया ओटीपी नहीं बताना चाहिए, हमें एटीएम क्लोन बनाने वालों से बचना चाहिए, ऑनलाइन शॉपिंग करते समय बेहद सावधानी रखनी चाहिए। नौकरी लगवाने के झांसे देने वाले लोगों से सावधानी बरतनी चाहिए। फर्जी तरीके से कैशबैक व पैसा डबल करने वालों से बचना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के भी उत्तर दिए। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में जागरूकता आती है, साथ ही आजकल डिजिटल के दौर में हमें सतर्कता से लेन-देन करना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बदमाशों के आतंक से थर्राया शिक्षा का मंदिर
यह भी पढ़ें : फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर 6 अप्रैल को सड़कों पर उतरेंगे किसान
यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा