बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की ब्लाइंड वारदात को सफलाता पूर्वक सुलझाने वाली टीम को किया सम्मानित

0
175
Panipat News/Awarded to the team that successfully solved the blind incident of murder after the rape of the girl
Panipat News/Awarded to the team that successfully solved the blind incident of murder after the rape of the girl
  • पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन आईपीएस ने टीम को इनाम की 50 हजार रूपए की राशि व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
  • टीम ने पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन आईपीएस के मार्गदर्शन में मानवता का परिचय देते हुए इनाम की पूरी राशि पीड़ित परिवार को सौंपी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सात वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की ब्लाइंड वारदात को सफलतापूर्वक सुलझाने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन आईपीएस ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में बुलाकर इनाम की 50 हजार रुपए की राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। टीम ने पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन आईपीएस के मार्गदर्शन में मानवता का परिचय देते हुए इनाम की राशि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के तौर पर देने का निर्णय लेकर पूरी राशि पीड़ित परिवार को सौपी। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन आईपीएस ने टीम के इस कदम की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की और साथ ही इसी प्रकार से त्वरिक कार्रवाही करते हुए अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रेरित किया।

सम्मानित होने वाली टीम 

उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार व उनका स्टाफ, सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल व उनकी टीम, सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र व उनकी टीम, थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र व उनकी टीम व साइबर सैल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर होशियार सिंह व उनकी टीम को इनाम की राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गत दिनों थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी में 7 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।

तीनों सीआईए प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी

बच्ची का शव घर के पीछे झाड़ियों में मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन आईपीएस ने तुरंत वारदात स्थल का स्वयं निरीक्षण कर मौके पर ही उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार व थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी सहित जिले के तीनों सीआईए प्रभारियों को विशेष निर्देश देते हुए उन्हे आरोपियों की पहचान व जल्द-जल्द पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी थी। पुलिस अधीक्षक ने साथ ही पुलिस महानिदेशक हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल आईपीएस से अनुशंसा कर आरोपियों की पहचान व सूचना देने पर 50 हजार रुपए का नगद इनाम घोषित किया गया था।

हावड़ा रेलवे स्टेशन से काबू करने में कामयाबी हासिल की थी

सीआईए वन, सीआईए टू व थाना पुराना औद्योगिक की टीम दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में मामले की जांच पड़ताल में जुटी रही। टीमों ने विभिन्न तकनीकी पहलूओं पर छानबीन करते हुए दो दिन में ही आरोपी के बारे में जानकारी जुटा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन आईपीएस के मार्गदर्शन में एक टीम ने बाई एयर कलकता पहुंचकर वहां आरोपी को हावड़ा रेलवे स्टेशन से काबू करने में कामयाबी हासिल की थी। आरोपी की पहचान योगश उर्फ शिवकुमार निवासी यमुनानगर हाल किराएदार पानीपत के रूप में हुई थी।
मानव बलि के नाम पर 24 अक्तूबर दिवाली की रात बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की थी
पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ था उसने तांत्रिक विद्या में निपुण होने के लिए मानव बलि के नाम पर 24 अक्तूबर दिवाली की रात बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की। पुलिस टीम द्वारा मामलें में भौतिक साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर वारदात स्थल की निशानदेही करवाने के साथ की गहनता से पूछताछ के बाद रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया था।

ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : शिवसेना नेता संजय राउत को मिली जमानत, 102 दिन के बाद आएंगे बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook