Aaj Samaj (आज समाज),Auto Union, पानीपत : पानीपत ऑटो यूनियन ने जजपा नेता देवेंद्र कादियान को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनको ज्ञापन दिया। ऑटो यूनियन प्रधान नरेश ने बताया कि उनको प्रशासन द्वारा काफी तंग किया जा रहा है। गरीब ऑटो चालकों के दस दस हजार के चालान किए जा रहे और साथ ही केवल ऑटो वालों को ही निशाना बनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि हम गरीब व्यक्ति ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। इतने बड़े बड़े चालान कैसे से भर पाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया की उनसे फ्लाई ओवर के नीचे खड़े होने का किराया लिया जाता हैं।
जजपा नेता ने उनको मदद का पूरा आश्वासन दिया
हमारी प्रशासन से विनती है कि हमारा वो किराया भी माफ किया जाए। सभी ऑटो चालकों ने देवेंद्र कादियान से मदद की गुहार लगाई। जजपा नेता ने भी उनको मदद का पूरा आश्वासन दिया। देवेंद्र ने कहा की हम इस बारे मे जिला उपायुक्त से भी बात करेंगे। 18 मई को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पानीपत आएंगे, ऑटो चालकों की समस्या उनके समक्ष रख कर इनका जल्द समाधान करवाया जायेगा। इस मौके पर ऑटो प्रधान नरेश उप प्रधान संजय कुमार, प्रदीप ढोंचक, सुखबीर शर्मा, अशोक, सुनील नोल्था, मनफूल, मुकेश डाहर, वीरेंद्र, सलमान, कपिल, नरेंद्र व सभी ऑटो चालक मौजूद रहे।