Panipat News महिला को गोली मारकर हमलावर खेतों के रास्ते से मौके से फरार

0
181
attackers shot the woman and fled from the spot through the fields

खरखौदा शहर के थाना मार्ग पर एक महिला को एक युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया।  इसके बाद हमलावर युवक गोली मारकर खेतों के रास्ते से मौके से फरार हो गया। जिसके बाद घायल महिला को खरखौदा के सरकारी एसपताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। शहर के थाना कलां मार्ग के वार्ड नंबर 7 की रहने वाली बेबी देर शाम को घर के पास में ही एक पीर पर प्रसाद चढ़ाने के लिए गई थी। इस दौरान जब वह गली में प्रसाद बांट रही थी,तो इसी दौरान एक हमलावर युवक आया और उसने महिला पर गोली चला दी। जिसके बाद वह घायल हो गई। गोली महिला के पेट के दाए हिस्से में लगी है। महिला ने तुरंत अपने दुपट्टे से गोली लगने वाले स्थान को बांध लिया और बाद में  अपने बचाव के लिए वह एक घर में घुस गई। जहां पर हमलावर युवक ने महिला पर एक और गोली चलाई लेकिन वह उसे नहीं लगी। जिसके बाद हमलावार मौके से खेतों के रास्ते फ़रार हो गया । मौके से पुलिस ने एक खोल भी बरामद किया है। विश्ववत सूत्रों से पता लगा है कि गोली मारने वाला युवक महिला का परिचित था। पुलिस ने हमलावर युवक को पकड़ने के लिए पुलिस की गाड़ियों को लगा दिया है। थाना प्रभारी अंकित कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। एक केकेडी पांच फोटो। मौके पर पूछताछ करती पलिस। फोटो। घायल अवस्था में महिला का इलाज करते चिकित्सक