Aaj Samaj (आज समाज),Attacked With Thread Cutter, पानीपत: गांव कुराड़ में शराब ठेके के बाहर युवक पर धागा काटने वाले कटर से हमला करने के दो आरोपियों को थाना सनौली पुलिस ने बीती देर सायं कुराड़ मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान प्रवीण पुत्र पालेराम व अमित पुत्र सेवाराम निवासी कुराड़ के रूप में हुई। थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाबीर ने बताया कि थाना सनौली में गांव कुराड़ निवासी अशोक पुत्र टेकचंद ने शिकायत देकर बताया था की उसने अपनी दुकान शराब ठेके लिए किराये पर दी हुई है। 7 जून बुधवार की देर सायं करीब 10:30 बजे वह घर पर था। शराब ठेके पर सेल्समैन आशु पुत्र रामबन निवासी नैनी इलाहबाद यूपी के साथ शराब को लेकर कहासूनी हो रही थी। शोर सुनकर भतीजा मुकेश सेल्समैन के पास गया तो गांव निवासी प्रवीन पुत्र पालेराम, अमित पुत्र सेवाराम, पवन पुत्र कृष्ण व अन्य ने मिलकर मुकेश पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए

परिजनों के साथ वह बाहर निकला तो सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल भतीजे मुकेश को वह इलाज के लिए पानीपत सिविल अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने चोट ज्यादा गहरी होने के कारण उसे पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया। पीजीआई रोहतक ना ले जाकर मुकेश को सनौली रोड पर एक नीजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जिसकी हालत नाजूब बनी हुई है। अशोक की शिकायत पर थाना सनौली में आईपीसी की धारा 323,324,506,34 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। सब इंस्पेक्टर महाबीर ने बताया कि पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी प्रवीण व अमित से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त धागा काटने वाला एक कटर बरामद कर शुक्रवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।