• पानीपत का शूटर अरुण जेल में उसके गुर्गों से मिला
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। यूपी में माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या करने वाले शूटर गैंगस्टर लॉरेस से प्रभावित थे और सिद्धू मूसेवाला जैसे बड़ा हत्याकांड करना चाहते थे। हत्याकांड में शामिल शूटर सन्नी के तार लॉरेंस गैंग से भी जुड़े हैं। दरअसल, अतीक और अशरफ को मारने के लिए जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था, उसी का प्रयोग पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी किया गया था। अतीक को मारने के लिए जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। अहमद को मारने के पूरे ऑपरेशन की योजना सन्नी सिंह ने बनाई थी, जो लॉरेस के इंटरव्यूज और वीडियो देखता था। सन्नी लॉरेंस के भाषणों से भी काफी प्रभावित हुआ और फिर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह एक बड़ी हत्या का सपना देखा।

लॉरेंस के गुर्गों के संपर्क में रहता था अरुण मौर्य

वहीं हरियाणा के पानीपत का शूटर अरुण मोर्य भी गैंगस्टर लॉरेंस से मिलने की जुगत में था। इसके लिए अरुण लॉरेंस के गुर्गों के संपर्क में रहता था। इससे पहले सीआईए-टू पानीपत ने उसे 4 फरवरी 2022 को कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जेल में जाकर सुधरने की बजाय वह अपराध के दलदल में फंस गया। यही कारण है कि जमानत पर रिहा होने के बाद उसने यूपी के भाटी गैंग और लॉरेंस गैंग के गुर्गों से संपर्क किया। इसके बाद लॉरेंस से संपर्क करने का लगातार प्रयास करता रहा, लेकिन उसकी बातचीत नहीं हो पाई। वहीं अरुण पर पानीपत में एक केस अवैध पिस्तौल के साथ पकड़े जाने का है, तो वहीं दूसरा केस हत्या के मामले में गवाह को धमकाने और पीटने का है। पानीपत पुलिस ने 4 फरवरी 2022 को अरुण मौर्य को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसकी निशानदेही पर स्पलायर अतुल भी गिरफ्तार किया गया था। अतुल, अरुण के रिश्ते में लगने वाले ताऊ का बेटा है

कोर्ट में भी चुप रहता था अरुण

वकील ने बताया कि अरूण को देखने में ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता कि वह एक मक्खी भी मार सकता है। क्योंकि वह कोर्ट में भी चुप रहता था।  उक्त मामलो से संबंधित कोर्ट में पेशी के दौरान वह अपने भाई अतुल के साथ ही आता था, कम बोलता था। उससे कोई भी बात पूछे या कहे तो वह सिर्फ मुस्करा देता था। उसे फीस बढ़ाने की बात कहते तो वह कुछ रुपए पकड़ा देता था और मुस्कराते हुए कहता था कि बाकी रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर देगा। हालांकि कभी रुपए ट्रांसफर नहीं किए। वह कोर्ट में हमेशा अतुल के ही साथ आता था। वकील के अनुसार वह बहुत साधारण तरीके के कपड़े पहनता था। उसकी बोलचाल में भी कोई चालाकी नहीं झलकती थी।

यह भी पढ़ें : नशा विरोध में जागरूकता लाने को लेकर बरनाला में निकाली गई साइकिल रैली

यह भी पढ़ें : समलैगिंक विवाह मामला: मध्यप्रदेश सरकार और गुजरात सरकार ने भी दाखिल की अर्जी, मंगलवार को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : Legally Speaking : समलैगिंक विवाह को नही दे सकते मान्यता, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा

Connect With Us: Twitter Facebook