आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। मंगलवार को गांव आसन कलां में इनसो के राष्ट्रीय महासचिव राजिंदर जैलदार और स्टेडियम कमेटी प्रधान मोनू के द्वारा गांव के हैंडबॉल ग्राउंड में खेल का सामान वितरित किया गया और जैलदार ने बताया कि हरियाणा हैंडबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष भाई दिग्विजय सिंह चौटाला के आदेश अनुसार ये सामान वितरित किया गया, ताकि किसान व कमेरे वर्ग के बच्चे खेल सके और आसन कलां के स्टेडियम में हैंडबॉल खेल की नर्सरी भी मिली हुई है और गांव में इस खेल के दर्जनों से अधिक नेशनल व तीस से अधिक प्रदेश स्तरीय सर्टिफिकेट हैं। इनसो नेता ने युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि आप इसी तरह मेहनत करो खेल के सामान व अन्य चीजों की कमी नही आने देंगे। इस अवसर पर पवन कोच, संदीप गुज्जर, अनिल, सुमित, रोहित, राजेश आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत